प्रजासत्ता|
कसौली थाना के तहत नाबालिक से हुए दुराचार के एक मामले दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा जबकि एक अन्य आरोपी को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है| सोलन की विशेष अदालत ने नाबालिग से दुराचार के एक मामले में 3 युवकों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई साथ ही जुर्माना भी लगाया है|