Document

सोलन पुलिस ने कंडाघाट से चोरी डिप्पर हरियाणा से किया बरामद

सोलन पुलिस ने कंडाघाट से चोरी डिप्पर हरियाणा से किया बरामद कर

सोलन|
सोलन पुलिस ने कंडाघाट से चोरी डिप्पर के एक मामले में आरोपी मोहम्मद आरिफ निवासी बिसरू तहसील व थाना बिछौर जिला मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया हुआ डिप्पर भी बरामद कर लिया है। मामले पर जानकारी देते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 27 मई 2023 को शिकायतकर्ता पंकज शर्मा तहसील भोरंज जिला हमीरपुर, हाल प्रशासनिक प्रबंधक एरिफ ईंजिनियर्स प्राईवेट लिमिटेड की हाईवा डम्पर HP 64B6818 (Model Tata Signa 2823) जिसकी कीमत 37,31,950/- है,के 26 मई 2023 की रात्री में चोरी होनी की शिकायत पर अभियोग संख्या 39/23 दिनांक 27.05.2023 अधीन धारा 379 भा0 दं0 स0 पुलिस थाना कण्डाघाट पंजीकृत किया गया।

kips1025

मामले की जाँच के दौराने मौका का डम्प डाटा, सीसीटीवी फुटेज लेकर उसका विश्लेषण किया गया। जिसमे संदिग्ध लोगों के ऊपर सर्विलांस किया गया जिनमें मोहम्मद आरिफ गांव बिसरू तहसील व थाना बिछौर जिला मेवात हरियाणा संलिप्त पाया गया तथा उपरोक्त चोरी डिप्पर हरियाणा की तरफ जाना पाया गया।

पुलिस ने आरिफ खान की तलाश के लिए थाना में टीम गठित करके मेवात भेजा गया था जिसकी तलाश गांव बिसरू में जाकर की गई, लेकिन आरिफ खान का कोई पत्ता न चल सका। बाद में दिनांक 28-6-2023 को मोहम्मद आरिफ उपरोक्त को अभियोग में गिरफ्तार किया गया।

आरोपी आरिफ ने जाहिर किया कि दिनांक 26-5-23 को यह , परवेज उर्फ बोलर व बसीम अकरम गाडी नम्बर HR51BE 4673 में सोलन की ओऱ आये व ढेडघराट के पास मोड पर खडा डिप्पर नम्बर HP64B-6818(Model Tata Signa 2823 चोरी करके मेवात ले गये। रास्ते में धर्मपुर से करीब 2 किलोमीटर आगे उपरोक्त डिप्पर से GPS तोड कर सडक से निचे फेंक दिया जो तफतीश के दौरान उपरोक्त GPS को कब्जा पुलिस में लिया गया है।

18 जुलाई को थाना से ASI रमेश कुमार व HC उमेश पाल न0 87 व अन्य पुलिस कर्मचारी को अभियोग में प्राप्त की गई CDR, TOWER LOCATION, CCTV FOOTAGE व आरोपी आरिफ से की गई पूछताछ के आधार पर पुनः चोरी शुदा हाईवा डम्पर की तलाश हेतू हरियाणा, मेवात नूह आदि के रवाना किये गये। जिन्हे दिनांक 21-07-2023 को नूह (हरियाणा)से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है जो उपरोक्त चोरी शुदा हाईवा डम्पर को कण्डाघाट लाया गया है। अभियोग मे संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी आरिफ खान पंचकुला CIA द्वारा चोरी के अभियोग में दिनांक 16.05.2023 जेर धारा 379 भा0दं0स0 थाना रायपुर रानी पंचकुला हरियाणा में गिरफ्तार किया जा चुका है। यह इस चोरी के गैंग का मुख्य सरगना है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube