Document

सोलन: पुलिस ने कोटी में बरामद अज्ञात महिलाओं के शवों की तस्वीरें की जारी, जनता से मांगी मदद

सोलन: पुलिस ने कोटी में बरामद अज्ञात महिलाओं के शवों की तस्वीरें की जारी, जनता से मांगी मदद

सोलन|
परवाणू थाना क्षेत्र के कालका-शिमला राजमार्ग पर कोटी गांव के पास बरामद दो महिलाओं के अज्ञात शवों की तस्वीरें पुलिस ने जारी कीं। सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने लोगों से हत्या की गई महिलाओं के बारे में जानकारी देने की अपील की ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाने में मदद मिल सके| बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र परमाणु के निकट कोटी गांव के समीप चादर में लिपटे दो महिलाओं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।


जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को कबाड़ी होने पहले इन गठरियों को देखा इसमें सब होने का अंदेशा हुआ तो इसकी सूचना देने वालों के माध्यम से पंचायत प्रधान तक पहुंची। प्रधान ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया जिसके बाद परमाणु के डीएसपी योगेश रोल्टा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गठरियों को अपने कब्जे में लिया इसके बाद एसएफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची तो तो चादर में लिपटी हुई गठरियो को खोला गया तो महिलाओं के शव बरामद हुए हैं फिलहाल महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

kips1025

वहीँ सोलन के एसपी ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए त्‍वरित जांच के लिए एसआइटी का गठन किया। परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा एसआइटी के मुखिया होंगे। इसमें इसके अलावा कई जांच अधिकारी और साइबर विशेषज्ञ को भी शामिल किया गया। फारेंसिक विशेषज्ञों की मदद से पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। दोनों शव का शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube