क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बद्दी स्थित नालागढ़ के अधिकारी व कर्मचारिओं द्वारा बद्दी ऑटो और टैक्सी यूनियन व् बद्दी विश्वविद्यालय, भूड़ में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाया गया जिसमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के “पर्वतीय लोक कला मंच , कसौली” की टीम द्वारा “नुक्कड़ नाटक “के माध्यम से निम्नलिखित विषयों पर प्रकाश डाला गया जैसे के दो पहिया वाहन चलाते समय ट्रिप्पल राइडिंग न करना , बिना वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाना, बिना सीट वेल्ट के चारपहिया वाहन न चलाना व् नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने और नेक ब्यक्ति बनने पर जोर दिया गया।