परवाणू|
पुलिस थाना परवाणू के तहत चककी मोड़-भोजनगर सड़क पर एक कार 100 फुट नीचे नाले में गिरने से 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कार बुधबार रात को ही नाले में गिर गयी थी लेकिन जंगली एरिया होने के कारण किसी भी राहगीर की नजर नही पड़ी। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ।
जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस को गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार HP15-2688 चक्की मोड़-भोजनगर सड़क पर लगभग 100 फुट नीचे नाले में गिरी पड़ी है। जिस पर पुलिस का एक दल ने घटनास्थल पर पहुंचा और कार के पास पड़े 2 लोगों को निकाल कर परवाणू के ईएसआई अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों में से एक की पहचान पहचान तिलक राज (आयु 33 वर्ष) पुत्र राम रतन निवासी गांव दत्तयार डाकघर परवाणु तहसील कसौली जिला सोलन के रूप हुई तथा दूसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नही हो पाई है। दत्यार गांव के लोगों ने बताया कि रामरतन गांव् में अकेला ही रहता था। वह परवाणू में किसी का ट्रक ट्रक चलाता था लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपनी जमीन का कुछ टुकड़ा बेचा था और एक सेकंड हैंड स्विफ्ट कार खरीदी थी और पिछले कुछ दिनों से इसी में घूम रहा था।
परवाणू थाना प्रभारी दया राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चक्की मोड़-भोजनगर सड़क पर नाले में एक कार गिरी पड़ी है। जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची व कार के पास पड़े 2 लोगों को बाहर निकाल कर ईएसआई अस्पताल ले कर आई जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।