नालागढ़|
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए दूसरे सैनिक स्कूल को मंजूरी दे दी है। पहला सुजानपुर टीहरा में है और अब दूसरा औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में संचालित होगा। रक्षा मंत्रालय ने नालागढ़ के बारियां गांव में चल रहे “संविद गुरुकुलम् विद्यालय’ को सैनिक स्कूल में तब्दील करने की अनुमति दी है। स्कूल के सचिव व संरक्षक सदस्य मास्टर सुरेंद्र शर्मा ने यह जानकारी दी। क्षेत्र में इस सैनिक स्कूल के खुलने से बच्चे मिलिट्री एजुकेशन आसानी से ले सकेंगे।
नालागढ़ के बरियां गांव में साध्वी ऋतभरा के मार्गदर्शन में 2019 से बोर्डिंग स्कूल (आवासीय सुविधा) “संविद गुरुकुलम् विद्यालय’ संचालित किया जा रहा है। यहां देश के विभिन्न राज्यों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब इस आवासीय स्कूल के सैनिक स्कूल बनने से न केवल हिमाचल बल्कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों के बच्चों को फायदा मिलेगा।
बता दें कि बीते रोजरक्षा मंत्रालय ने गैर सरकारी संगठनों/निजी स्कूलों/राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है। ये स्कूल देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल पार्टनरशिप मोड में स्थापित करने की सरकार की पहल के शुरुआती दौर में स्थापित किए जाएंगे। वे विद्यमान सैनिक स्कूलों से अलग होंगे। इस फेहरिस्त में नालागढ़ के बारियां स्थित राज लक्ष्मी संविद गुरूकुलम भी शामिल है।