अमित ठाकुर
बुधवार को हिमाचल प्रदेश हैंड्बॉल सँघ की ओर से जिला मंडी में आयोजित 30 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! प्रतियोगिता का आयोजन ज़िला मंडी के बलदवाड़ा राजकीय महाविद्यालय में किया गया जिसमे महिला व पुरुष दोनों वर्गों की प्रतियोगिता कराई गयी ! प्रतियोगिता में ज़िला सोलन की महिला सीन्यर वर्ग़ ने प्रथम स्थान हासिल क़िया । सोलन की अंतरष्ट्रिया खिलाड़ी निधि शर्मा बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर का ख़िताब दिया गया ।
ज़िला सोलन हैंड्बॉल के अध्यक्ष देश राज ठाकुर ने जीती हुई सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा 5100/- नक़द राशि देकर प्रोत्साहित क़िया। देश राज ठाकुर ने कहा की सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसे आयोजनों से खिलाडी प्रोस्त्साहित होते हैं ! उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन समय समय पर किये जाने चाहिए ताकि खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिल सके ! ठाकुर ने कहा कि वो अपने ज़िला के खिलाड़ियों को आगे ले जाने क़ा हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे ।
प्रदेश हैंड्बॉल सँघ के अध्यक्ष भरत सहानी ने विजेता खिलाड़ियों को जीत की ट्रोफ़ि के साथ सम्मानित क़िया तथा खिलाडियों को बधाई व् प्रोत्साहन दिया ! इस अवसर पर प्रदेश सँघ के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा (दिशु) ,प्रदेश सँघ के विधि अधिकारी मनोज चौहान व् अन्य सदस्य व् खिलाडी मौजूद रहे।