ओम शर्मा । बद्दी
दी शिवालिक कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी के वार्षिक अधिवेशन में एकमत से लगातार चौथी बार अच्छर पाल कौशल को अध्यक्ष चुना गया। हिमाचल की सबसे बड़ी हाऊसिंग सोसायटी के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि दून विधायक राम कुमार चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे दून विधायक का सोसायटी के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं अपने संबोधन में विधायक राम कुमार चौधरी ने सोसायटी के लोगों और नारी शक्ति का आभार प्रकट किया। क्योंकि विधानसभा चुनावों में शिवालिक सोयायटी के लोगों ने 90 फीसदी वोटिंग राम कुमार के पक्ष में की।
अच्छर पाल कौशल को लगातार चौथी बार शिवालिक सोसायटी की कमान
