Document

अर्की: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान से टकराई HRTC बस, चालक के खिलाफ़ मामला दर्ज

अर्की के धूंधन मठ चौक के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन-चिंतपूर्णी रूट पर चलने वाली सोलन डिपो की बस मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर धुंदन में सड़क के साथ बनी एक दुकान से टकरा गई। हादसे में चालक समेत 18 यात्री घायल हुए हैं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के समय बस में कुल 25 यात्री सवार थे। घायलों को धुंदन पीएचसी में उपचार दिया गया। जबकि पांच लोगों को अर्की रेफर किया गया।

kips1025

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत धुंदन के पास हिमाचल पथ परिवहन बस निगम की बस सोलन से चिंतपूर्णी जाते समय तेज रफ़्तार के कारण एक दुकान से टकरा गई।

इसकी वजह से बस में बैठी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह टीम के साथ हादसे के कारणों की जांच में जुट गए हैं।

डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस में 25 सवारियां बैठी थीं जिनमें से कईयों हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ ओवर स्पीड और लापरवाही से वाहन चलाने पर एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दुकान मालिक ने भी चालक के खिलाफ अमित गौतम दवारा अपनी बस को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है ।जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 279,337,427 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube