अर्की में आयोजित स्वास्थ्य मेले में की गई 647 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच

Photo of author

Tek Raj


अर्की में आयोजित स्वास्थ्य मेले में की गई 647 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच

अर्की|
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेलों की श्रृंखला में आज सोलन जिला का दूसरा स्वास्थ्य मेला अर्की विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया। यह स्वास्थ्य मेला नागरिक अस्पताल अर्की में आयोजित किया गया।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से जहां लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो रही है वहीं आयुष्मान एवं हिमकेयर कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होने से लाभ मिला है।

x
Popup Ad Example