अर्की।
सोलन जिला के अर्की क्षेत्र में जयनगर सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 2 युवकों की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब दोपहर एक बजे एक ट्रक बिरोजा लेकर लोहारघाट से नाहन की ओर जा रहा था। इसी दौरान जयनगर से करीब 3 किलोमीटर आगे हुड्डूनाला के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक यशपाल (26) गांव चेहलवाना डाकघर लोहारघाट व जीतराम (27) गांव मलोन डाकघर कोहु की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।