अमित ठाकुर | परवाणू
आई सी एफ़ आई यूनिवर्सिटी कालुझन्डा ने थाना परवाणू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया| कार्यक्रम में विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री राजीव सहजल व् महिला आयोग अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने शिरकत की| कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की गयी| जिसमे विवि के IGID विभाग के कलस्टर हेड.जगजीत सिंह भमरा ने मुख्य अतिथि माननीय डॉ राजीव सहजल एवं सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया|
आईसीएफ़आई युनिवर्सिटी ने परवाणू थाना को भेंट किए बेरिकेट्स
