आईसीएफ़आई युनिवर्सिटी ने परवाणू थाना को भेंट किए बेरिकेट्स

Photo of author

Swati Singh


आईसीएफआई (इक्फ़ाई) विश्व विद्यालय कालूझंडा बद्दी द्वारा पुलिस थाना परवाणू में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

अमित ठाकुर | परवाणू
आई सी एफ़ आई यूनिवर्सिटी कालुझन्डा ने थाना परवाणू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया| कार्यक्रम में विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री राजीव सहजल व् महिला आयोग अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने शिरकत की| कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की गयी| जिसमे विवि के IGID विभाग के कलस्टर हेड.जगजीत सिंह भमरा ने मुख्य अतिथि माननीय डॉ राजीव सहजल एवं सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया|

x
Popup Ad Example