Document

आगामी बजट को लेकर हितधारकों के साथ औद्योगिक पहलुओं पर बैठक आयोजित

आगामी बजट को लेकर हितधारकों के साथ औद्योगिक पहलुओं पर बैठक आयोजित

जी.एल.कश्यप। बद्दी
उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हर्षवर्धन चैहान की अध्यक्षता में आज बद्दी स्थित एक निजी होटल के सभागार में आगामी बजट को लेकर हितधारकों के साथ औद्योगिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि बजट से पूर्व प्रदेश की अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी क्षेत्रों के साथ बजट पूर्व विचार विमर्श किया जा रहा है और विशेषज्ञों से सुझाव लिए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम बजट पेश करने से पहले उद्योगपतियों के पास जा रही है। इसका उद्देश्य आगामी बजट में उद्योगों के साथ अन्य क्षेत्रों के सामूहिक विकास के लिए संतुलित वित्तीय व्यवस्था प्रदान करना है।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आगामी समय में प्रदेश सरकार उद्योगों को सभी प्रकार की स्वीकृति प्रदान करने के लिए अथॉरिटी बनाएगी। इससे प्रदेश में उद्योग शीघ्रता से स्थापित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की एनओसी समय अवधि में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित होने से प्रदेश का राजस्व बढ़ेगा और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान होंगे।
उन्होंने कहा कि धारा-118 में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती मगर इसका सरलीकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ के लखनपुर में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए देशभर के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है। विदेशों कंपनियों को भी यहां लाने का प्रयास किया जाएगा। निकट भविष्य में इस पार्क में कई इकाइयां स्थापित होंगी। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि प्रदेश सरकार हरित राज्य ऊर्जा की ओर बढ़ रही है। आगामी समय में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सरकारी वाहन इलेक्ट्रिक वाहनों में तबदील किए जाएंगे।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि सरकार दाड़लाघाट और बरमाणा में सीमेंट ढुलाई करने वाले ट्रक ऑपरेटरों के हितों की रक्षा करेगी। सरकार दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने के लिए मध्यस्थता का काम कर रही है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि बद्दी उद्योग क्षेत्र प्रदेश का मुख्य द्वार है इसे सुंदर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगपतियों की मांगों पर गहराई से विचार विमर्श कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने कहा कि बद्दी को सुन्दर बनाने की योजना बनाई जा रही है तथा बद्दी में एक बड़े पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्दी में शीघ्र एसडीएम कार्यालय खोला जाएगा जिससे उद्योगपतियों को घर द्वार कार्य करवाने का लाभ मिलेगा।
बजट पूर्व बैठक में उद्योगपतियों ने कहा कि निजी निवेश को बढ़ाने में सरकार की मदद करेंगे।

kips1025

इस अवसर पर बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया ने भी एसोशिएशन के बारे में विस्तार से जानकारी और सुझाव दिए ।
इस अवसर पर निदेशक उद्योग विभाग राकेश कुमार प्रजापति, बीबीएनडीए सीईओ डॉ. रिचा वर्मा, उपमण्डलाधिकरी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, रजनी त्यागी, हरवंश पटियाल, हेमराज, विक्रम बिंदल, राजीव अग्रवाल, आईजीएमएस सिद्धू आईएमजेएस सिद्धू, मुकेश जैन,अनुराग पूरी सहित एचडीएमए, एनआईए, एलयूबी, बीबीएनपीए, एचपीए के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube