विजय शर्मा|सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा से बतोर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ने जा रहे पूर्व वन मंत्री पुत्र व भाजपा के वरिष्ठ नेता रूप सिंह ठाकुर के पुत्र समाजसेवी एवं अघिवक्ता अभिषेक ठाकुर 21 अक्टूबर को अपना नामांकन चुनाव अधिकारी सुंदरनगर के समकक्ष भरेंगे।
यह जानकारी देते भाजपा सुंदरनगर मण्डल के पूर्व प्रेस सचिव दिनेश शर्मा ने सुंदरनगर विधानसभा के सभी सम्मानीय मतदाताओं से अपील कि है कि ईमानदार, युवा, मेहनती, मिलनसार व सुख दुख के साथी भाई अभिषेक ठाकुर के नामांकन मे शामिल हो।