Document

आधी रात से कालका-शिमला हाईवे पर सफर करना हो जायेगा महंगा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से प्रदेश में निर्मित फोरलेन पर पहले सनवारा में स्थापित टोल प्लाजा 19 अप्रैल से शुरू

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दौड़ाने वाले चालकों को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर से पहली अप्रैल से नई दरों से टोल वसूला जाएगा। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।बता दें कि कालका-शिमला एनएच-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर 10 से 45 रुपये तक की वृद्धि हुई है।

kips1025

टोल प्लाजा प्रबंधन ने बताया कि एक अप्रैल से कार-जीप का एक तरफ शुल्क 65 और डबल फेयर में 95 रुपये देने होंगे। लाइट कामर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल और मिनी बस को एक तरफ के 105, बस-ट्रक (टू एक्सेल) को एकतरफ के 215, थ्री एक्सेल कामर्शियल व्हीकल को एक तरफ के 235, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी को एकतरफ के 340 और ओवरसीज्ड व्हीकल को एकतरफ के 410 रुपये का शुल्क नई दरों के हिसाब से देना होगा।

सनवारा टोल गेट से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को पास की सुविधा भी नियमों के अनुसार दी जाती है। इस पास के अब 280 की जगह 315 रुपये प्रति महीना लगेंगे।

टोल प्लाजा सनवारा के मैनेजर महेंद्र सिंह ने बताया कि देश भर में हर साल एक अप्रैल से टोल प्लाजा के रेट रिवाइज्ड होते है। इस वर्ष भी एक अप्रैल से रेट बढ़ रहे है। इसके लिए एनएचएआई की ओर से ऑफिशियल लेटर जारी हुए है। लैटर हमें मिल गया है। 31 मार्च रात 12 बजे के बाद तत्काल प्रभाव से टोल के रेट बढ़ जाएंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube