रमन सिंह|बद्दी
आम आदमी पार्टी ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर दून विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। तिरंगा यात्रा बागबानियां से शुरू हुई और बद्दी में यात्रा का समापन किया गया। जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी यूथ विंग के ब्लॉक अध्यक्ष हरविंद्र हैप्पी, चिकित्सक विंग के जिला अध्यक्ष अंशू शर्मा व आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री गुरदयाल ठाकुर ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे हर्षोउल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। अमृत महोत्सव के मौके पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिमसें आप के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा बागबानियां से शुरू होकर बद्दी में समाप्त हुई।
आप के यूथ ब्लॉक अध्यक्ष हरविंद्र हैप्पी ने बताया कि आम आदमी पार्टी आने वाले विस चुनावों को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है। पार्टी द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया है जिसमें लोगों का खुलकर समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। जबकि डा. अशू शर्मा ने बताया कि दून विधानसभा क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा और रोजगार से वंचित है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों की दलों ने इस क्षेत्र को वोट बैंक के लिए प्रयोग किया। अब दोनों ही दलों कांग्रेस-भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है और लोग भारी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। इस मौके पर डा. अशू शर्मा, हरविंद्र हैप्पी, ब्लॉक उपाध्यक्ष कुलबंत सिंह, गुरदयाल ठाकुर, जगदीश सिंह, स्वर्ण सिंह स्वर्णा, सुलेमान, लखविंद्र सिंह, रणजीत सिंह, मनजीत सिंह, नवदीप सिंह, हरप्रीत धुन्ना, भारत चौधरी, प्रदीप चौधरी, हेमराज खटाना समेत आप के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।