बंसी बाबा । परवाणू
परवाणू मे आज आयशर गेट के पास बसी झुगियों के पास सवेरे लगभग 10.15 बजे रेलवे लाईन के पास से लगी झाड़ियों मे आग लगने से एक बड़ा हादसा टल गया। वहां मौजूद लोगो ने बताया की नीचे रेलवे लाइन के पास से लगी आग भड़कने के चलते ऊपर झुगियों तक आ पहुंची और झुगियों मे रह रहे लोगों ने बाल्टियों से आग पर पानी डाला और फायेर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी।
कुछ ही देर मे फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची जिसमें पानी ख़तम हो गया और दूसरी गाड़ी बुलाई गयी और एक डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया और किसी प्रकार का जानी नुकसान नही हुआ। झुग्गी मे रह रहे निवासी राजू ने बताया की अगर फायर ब्रिगेड 5 मिनट भी लेट हो जाती तो आग झुग्गियों तक पहुँच जाती और झुगियों मे भी आग लग सकती थी पर समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बहुत बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।
परवाणू फायर ऑफिसर टेक चंद ने बताया की आग लगने की सूचना मिलते ही स्टाफ के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ीयां पहुँच गयी थी और आग पर काबू पा लिया गया था किसी प्रकार का जानी नुकसान नही हुआ है