Document

इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट संग्रहण के लिए लायन्स क्लब परवाणू कालका औद्योगिक संघ सहित अन्य संस्थाओं के सहयोग से चलायेगा अभियान

इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट संग्रहण के लिए लायन्स क्लब परवाणू कालका औद्योगिक संघ सहित अन्य संस्थाओं के सहयोग से चलायेगा अभियान

बंसी बाबा | परवाणू
उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत लायन्स क्लब परवाणू कालका ने गैबरेयल रोड स्थित परवाणू इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय में पर्यावरण को ई-कचरा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है, इसके लिए हिमाचल में भी इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट संग्रहण के लिए 19 जनवरी से 13 फरवरी तक सभी लायन्स क्लब द्वारा अभियान चलाया जाएगा।

kips1025

सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनीत गोयल ने विस्तार से बताया कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में जैसे-जैसे इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल सेवाओं पर निर्भरता बढ़ी है, उसी अनुपात में इलेक्ट्रानिक कचरे यानी ई-वेस्ट का अंबार भी बढ़ता जा रहा है। ऐसी इलेक्ट्रानिक वस्तुएं जो उत्पादकता खत्म होने अथवा तकनीकी खराबी की वजह से उपयोग में नहीं लाई जा सकती हैं, वही ई-कचरे का रूप ले लेती हैं। जो कैंसर एवं अन्य बीमारियों का कारण बन सकती हैं । ई-कचरा नदियों और झीलों को जहर देता है।
अत्यधिक जहरीले रसायनों के माध्यम से मिट्टी को दूषित करता है। इस अभियान के माध्यम से ई-कचरे के हानिकारक प्रभावों को लेकर जागरुकता से लायंस इंडिया के कार्यक्रम ‘डंप और डोनेट’ को अति सफलता प्राप्त होगी जिससे एक बेहतर व स्वस्थ भारत बनाने में हर आम नागरिक उपयोगी सिद्ध होगा।
ई-वेस्ट की श्रेणी में खराब इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिन्टर, मोबाईल फोन, घरेलू उपकरण, चिकित्सा उपकरण, ऑडियो-विजुअल उपकरण आदि हैं।

इलेक्ट्रिकल उपकरणों के गैर वैज्ञानिक निस्तारण से हानिकारक हैवी मैटल्स और अन्य प्रदूषक एवं रासायनिक तत्व पर्यावरण को दूषित करते हैं। यह गंभीर रोगों का एक कारण भी बन सकता है। ई-वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से रिसाइकलर से ही किया जाना चाहिए ना कि कबाड़ी द्वारा।

लायन्स क्लब के पी एस टी को ओर्डिनेटर समिन्दर गर्ग ने बताया कि इस अभियान के तहत ई-वेस्ट के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न माध्यम से जन-जागरुकता फैलाई जाएगी। विभिन्न शहरों में कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं, जहाँ पर कोई भी ई वेस्ट मटेरियल समय प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे दे सकता है । अभी दो कलैक्शन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं अन्य कलैक्शन केन्द्रों की जानकारी अति शीध्र बता दी जायेगी | इस कार्यक्रम में लायंस क्लब परवाणू कालका से विनीत गर्ग उप-जनपदपाल (द्वितीय)
समिंदर गर्ग पी एस टी कोऑर्डिनेटर,
पवन शर्मा जॉन चेयर पर्सन,
अच्छे लाल कुशवाहा उप प्रधान,
राजेश गुप्ता सचिव एवं अन्य सदस्य अरुण अग्रवाल
कृष्ण डोडा उपस्थित रहें | एवं निम्नलिखित अन्य संस्थाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | जिनमें लायंस क्लब पिंजोर
अध्यक्ष तनमय गोयल,
लायंस क्लब कालका मिलेनियम,
अध्यक्ष नरेश शर्मा एवं परवाणू औद्योगिक सन्घ से सुधीर शर्मा एवं सहित लघु उद्योग भारती सहित अन्य संस्थाओं एवं शहर के गण मान्य प्रबुद्घ नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया..
अंत में सभी पत्रकार बंधुओ का भी धन्यवाद किया जिनका सहयोग इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube