Document

उपचुनाव से पहले सीएम जयराम का अर्की प्रवास, विभिन्न योजनाओं के करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

jai ram thakur

सोलन|
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 अगस्त, 2021 को सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। जयराम ठाकुर 13 अगस्त, 2021 को दिन में 02.25 बजे चैगान मैदान अर्की पहुंचेगें। मुख्यमंत्री तदोपरांत चैगान मैदान अर्की से अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

kips1025

जयराम ठाकुर सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन (लेवल-4) दाड़लाघाट का लोकार्पण करेंगे। वे तदोपरान्त राजकीय डिग्री काॅलेज भवन दिग्गल का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री तदोपरान्त अर्की-खरड़हट्टी मार्ग तथा कुनिहार-बैंज की हट्टी-शैली-ब्रह्मपुखर मार्ग को जनता को समर्पित करेंगे।

जयराम ठाकुर 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कुनिहार के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे तथा अली खड्ड से ग्राम पंचायत दसेरन, धुन्दन, हनुमान बड़ोग एवं सूरजपुर की पुरानी पेयजल योजनाओं के संवर्धन कार्य का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री तदोपरान्त ग्राम पंचायत पलोग, पलानिया, दधोगी, कोटली, सरयांज, बखालग एवं कुनिहार क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं की वितरण प्रणाली के सुधार कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

जयराम ठाकुर तदोपरान्त खजला घाटी से काटल करयालू मार्ग, अर्की में कृषि बिक्री केन्द्र, भण्डार गृह एवं आवासीय भवन के निर्माण कार्य, कृषि विषयवाद विशेषज्ञ कार्यालय एवं आवास भवन कुनिहार के निर्माण कार्य तथा हनुमान बड़ोग में प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के उप मार्किट यार्ड निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री तदोपरान्त चैगान मैदान अर्की में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube