Document

एक भारत, श्रेष्ट भारत का अद्भुत संगम है “किपस”, बच्चों के भविष्य को मजबूत कर सुनहरे भारत का भविष्य उज्वल कर रहा स्कूल :- डी.पी.एस. नेगी

एक भारत, श्रेष्ट भारत का अद्भुत संगम है "किपस", बच्चों के भविष्य को मजबूत कर सुनहरे भारत का भविष्य उज्वल कर रहा स्कूल

प्रजासत्ता ब्यूरो|सोलन
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में सोलहवाँ वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय आर्थिक सेवा के पूर्व अधिकारी और प्रसार भारती में वित्त विभाग के सदस्य डी.पी.एस. नेगी ने बतौर मुख्यातिथि तथा वॉलीबॉल रैफ़्री सुरेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के द्वारा इस समारोह का भव्य आयोजन और बच्चों की प्रतिभा के हुनर ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

kips1025
डी.पी.एस. नेगी

वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों और उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए डी.पी.एस. नेगी ने कहा कि वह पहली बार किपस के वार्षिकोत्सव में भाग लेने आये हैं और उन्हें यह देख कर बहुत ख़ुशी हुई की किपस में पढाई कर रहे बच्चों को बहुआयामी प्रतिभा को निखार रहा है। खेल, शिक्षा,और तकनीक के क्षेत्र में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की उपलब्धि बहुत ही सराहनीय है। किपस में भारत के अलग-अलग शहरों से आकर बच्चें यहाँ शिक्षा ग्रहण करते हैं और यह एक भारत श्रेष्ट भारत का अद्भुत संगम है। उन्होंने कहा कि किपस बच्चों के भविष्य की नीव को मजबूत कर सुनहरे भारत का भविष्य उज्वल कर रहा है।
एक भारत, श्रेष्ट भारत का अद्भुत संगम है "किपस", बच्चों के भविष्य को मजबूत कर सुनहरे भारत का भविष्य उज्वल कर रहा स्कूल :- डी.पी.एस. नेगी
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के विद्यार्थियों ने पी.टी., योगा,जिम्नास्टिक ,जूनियर डांस और कराटे के हैरतंगेज़ करतब दिखाए। मंच के कार्यक्रमों की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें सबसे पहले सरस्वती वंदना हुई तथा इसके बाद समूह गान, ऑर्केस्ट्रा, लावणी नृत्य, वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, नाटक, वेस्टन डांस, पहाड़ी नाटी, भांगड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इनके उपरांत मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों में महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने के लिए मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक वितरित किए गए। जिम्नास्टिक व कराटे में विद्यार्थियों ने शारीरिक बलिष्ठता का परिचय दिया। बच्चों ने जहां आग के गोले में से कूद कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, वहीं कराटे वाले बच्चों के पेट के ऊपर से गुजरती बाइक ने सभी को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जो दौर शुरू हुआ, वो करीब दो घंटे तक चला। विद्यार्थियों
ने हिंदी, हिमाचली नाटियों व पंजाबी भांगड़े पर थिरक कर दर्शकों का समां बांधे रखा। विद्यार्थी ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद व सामाजिक गतिविधियों की रिपोर्ट सबके समक्ष रखी।

इसके बाद विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, न्यासी सदस्य राजेंद्र ठाकुर, हंस राज ठाकुर, नितिन ठाकुर, विद्यालय समिति सदस्य सी.के.शर्मा, वीरेंद्र सहगल, राजेंद्र कुमार
सिंगला, प्रधानाचार्य डॉ॰ संजीव मैनरा व प्रशासक प्रेम ठाकुर ने मुख्यातिथि सहित सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अध्यापकों ने मंच पर उपस्थित होकर राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
एक भारत, श्रेष्ट भारत का अद्भुत संगम है "किपस", बच्चों के भविष्य को मजबूत कर सुनहरे भारत का भविष्य उज्वल कर रहा स्कूल :- डी.पी.एस. नेगी
स्कूल प्रधानाचार्य डॉ॰ संजीव मैनरा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में भारत के विभिन्न हिस्सों से पढाई करने आतें हैं। हमारा प्रयास है यहाँ पढाई करने के साथ छात्र छात्राएं अन्य क्षेत्रों में भी मजबूत हो। किपस के कुछ बच्चें तो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहें है। सभी बच्चों के माता पिता की भी यही अभिलाषा होती है कि उनका बच्चा प्रतिभावान हो और किपस उनके इस सपने को साकार करने में प्रयासरत है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube