प्रजासत्ता|
परवाणु स्थित एचपीएमसी के हिमाचल प्रदेश के परवाणू संयंत्र से 18.50 मीट्रिक टन जूस गायब होने का मामला सामने आया है| फिलहाल यह मामला एक पहेली बना हुआ है कि एचपीएमसी) का 20 लाख का सेब जूस कौन गटक गया| इसमें घपले की आशंका जताई जा रही है। जूस कहां गया, इस पर जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में परवाणू के अधिकारियों रिपोर्ट भी तलब कर दी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एचपीएमसी के परवाणू संयंत्र में लगभग 1210 मीट्रिक टन सेब का कंसंट्रेट जूस (गाढ़ा जूस) रखा गया था। जांच की गई तो कुल 18.50 मीट्रिक टन जूस कम पाया गया। यह मामला एचपीएमसी प्रबंधन के संज्ञान में आया तो उच्च अधिकारी हरकत में आए।
इधर, एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक हफ्ते में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की हैै। इस रिपोर्ट के आने के बाद संबंधित अफसरों पर गाज गिरना तय है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने कहा है कि अधिकारियों से हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई है। कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।