बंसी बाबा | परवाणू
प्रदेश के औद्योगिक कसबे परवाणू से सटी टकसाल पंचायत से पिछले पांच दिन से बंद हुआ गार्वेज कलेक्शन को लेकर नगर परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। नगर परिषद में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कसौली एसडीएम गौरव महाजन द्वारा की गई। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा,टकसाल पंचायत के प्रधान सतोष कुमारी, उप प्रधान नीरज शर्मा, सुदर्शन शर्मा व अन्य टकसाल निवासी उपस्थित रहे। गार्वेज कलेक्शन करने वाली कंपनी जेबीआर की और से मुख्य अधीक्षक जोगिन्दर सिंह व सुपरवाइज़र सतीश कुमार भी जेबीआर का पक्ष रखने के लिए मौजूद रहे।
एसडीएम कसौली के आदेश पर फ़िर से शुरू करेगी जेबीआर कंपनी टकसाल का गार्वेज कलेक्शन
