अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू के आनंद ग्रुप की संस्था एस.एन.एस द्वारा वर्ल्ड एड्स डे के उपलक्ष में एस.एन.एस फाउंडेशन द्वारा टार्गेटेड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट व् महालय आनंद फ़िल्टर सिस्टम के सी एस आर के अंतर्गत एड्स पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ! रैली एस.एन.एस फाउंडेशन की ओप्रशन हेड अंजना शर्मा की अध्यक्षता में निकाली गयी जिसमे मुख्य रूप से नगर परिषद् अध्यक्ष निशा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई !
निशा ने फाउंडेशन द्वारा किये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की ! उन्होंने कहा की एचआईवी किसी भी उम्र में विभिन्न कारणों से हो सकता है इस लिए समाज को जागरूक होने की जरूरत है तथा एस.एन.एस इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है ! इस अवसर पर अंजना शर्मा ने बताया की 1 दिसम्बर वर्ल्ड एड्स डे के रूप में मनाया जाता है तथा इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष जागरूकता रैली का आयोजन किया जाता है ! अंजना ने कहा की फाउंडेशन द्वारा समय समय पर कोविड , एचआईवी , व् अन्य बिमारियों के बारे में जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागृत किया जाता है ! रैली महाले आनंद फ़िल्टर सिस्टम के सीएसआर के तहत एस.एन.एस कार्यालय से मेन चौंक से होते हुए सेक्टर 1 का चक्कर लगाकर वापस अपने कार्यालय पर आकर संपन्न हुई ! इस अवसर पर एस.एन.एस फाउंडेशन के अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे !