Document

ऑटो यूनियन सोलन ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई कार्यालय की मांग

ऑटो यूनियन सोलन ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई कार्यालय की मांग

सोलन|
शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। यूनियन ने वर्षों से चली आ रही कार्यालय की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। मुख्यमंत्री से यह भेंट सर्किट हाउस सोलन में करवाई गई। इस दौरान स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सैजल ,सांसद सुरेश कश्यप और पार्षद मनीष सोपाल ने भी ऑटो रिक्शा यूनियन की के कार्यालय की समस्य के पैरवी मुख्यमंत्री के समक्ष की।

kips1025

यूनियन ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में बताया है कि उनके पास सपरून बाईपास पर एक कार्यालय था। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के चलते इस कार्यालय को तोड़ दिया गया। इसके बाद यूनियन ने जिला प्रशासन से कई बार किसी स्थान पर कार्यालय बनाया जाने के लिए मांग की लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस दौरान यूनियन को लीज पर भूमि देने की बात भी उठाई गई लेकिन उस मामले में भी पानी फिर गया। सोमवार को यूनियन ने एक प्रतिनिधिमंडल के जरिए अपनी बात मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी।

मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से अग्रिम कार्यवाही करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया और यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी इस समस्या का निवारण जल्द से जल्द कर देगी। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री व सांसद सुरेश कश्यप को शॉल व बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र कश्यप यूनियन की ओर से अतिरिक्त सचिव राजेन्द्र कश्यप, उपप्रधान संजय कुमार कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा कार्यालय सचिव भूपेंद्र कुमार, कर्मचन्द, नरेंद्र शर्मा, अमित ठाकुर, व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube