कसौली।
कसौली कांग्रेस में लंबे स्टेज चली आ रही तकरार की खबरों के बाद कांग्रेस पार्टी और विनोद सुल्तानपुरी के लिए अच्छी ख़बर आई है। गौर हो कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से टिकट के सभी चाहवान अब एक मंच पर नज़र आ रहे हैं। हालांकि कसौली से विनोद सुल्तानपुरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद यह सभी अलग-अलग नज़र आ थे, लेकिन नामांकन वापसी वाले दिन सभी एक मंच पर नज़र आए। जिससे कसौली से विनोद सुल्तानपुरी और कांग्रेस की जीत और मजबूत हो गई है।
कसौली कांग्रेस के लिए अच्छी ख़बर: मतभेद भुला कर विनोद सुल्तानपुरी की जीत के लिए एक मंच पर आए सभी नेता
