कसौली|
आज आम आदमी पार्टी कसौली मंडल की बैठक शिवालिक होटल में संपन्न हुई जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी अजय दत्त और कसौली से आम आदमी पार्टी के नेता व मुख्य समाजसेवी हरमेल धीमान, मंडल अध्यक्ष कसौली चेतन कंडारा,जगदीश पवार, देवराज ठाकुर, रतन राठौर, नरेश कुमार संगठन मंत्री, वंदना महिला विंग ,जग भूषण आनंद, मदन उपाध्यक्ष कसौली, कमलजीत,राजीव शर्मा अध्यक्ष सोलन, लीलाधर किसान मोर्चा एवं बहुत से अन्य कार्यकर्ताओं ने इस मीटिंग में भाग लिया।]
बैठक में आगामी चुनाव हेतु रणनीति तैयार की गई। क्षेत्र में नए लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ना और आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल को हर घर तक पहुंचाना यह लक्ष्य भी तय किया गया, साथ ही साथ धर्मपुर के सुकीजोड़ी में ज्ञानी ढाबे के ऑपोजिट आम आदमी पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। धर्मपुर में आम आदमी पार्टी की हवा भी बुलंद होती दिखी। आसपास के क्षेत्रों के कई लोग स्वयं की प्रेरणा से आम आदमी पार्टी से जुड़ने के इच्छुक दिखे।
सह प्रभारी ने बताया की आने वाले समय में कसौली विधानसभा की सीट आम आदमी पार्टी ही जीतेगी और प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का मॉडल हिमाचली लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार भी अब आम आदमी पार्टी की तरह बिजली पानी और महिलाओं के लिए वादे कर रही है जहां हिमाचल में बिजली पैदा होती है वहां प्रदेश सरकार केवल 125 यूनिट बिजली ही फ्री देने का वादा कर रही है। जबकि दिल्ली सरकार जोकि हिमाचल से बिजली खरीदते है वहां पर 300 यूनिट बिजली आम जनता के लिए फ्री है।
प्रदेश सरकार हर जगह फेल साबित हुई है और कसौली से स्वास्थ्य मंत्री को लोग हर जगह काले झंडे दिखा रहे हैं। इससे पता लगता है की उन्होंने क्षेत्र में किसका विकास किया है। स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में स्वास्थ्य की सुविधाएं ना के बराबर है सड़कों की हालत बहुत दयनीय है। केंद्र सरकार ने नल तो लगा लिए हैं लेकिन नल में जल नहीं है। सरकारी शिक्षण संस्थानों का बहुत बुरा हाल है, बच्चे वहां पढ़ना नहीं चाहते क्योंकि प्रदेश सरकार की नीतियां सरकारी स्कूलों के हिसाब से नहीं अपितु प्राइवेट संस्थानों के अनुसार बन रही हैं।
आम आदमी पार्टी के कसौली के नेता हरमेल ने बताया कि हमारे क्षेत्र में युवाओं के लिए स्थानीय मंत्री ने 15 साल में कुछ भी नहीं किया। इंडस्ट्रियल एरिया परमाणु से कई नामी कंपनियां अपना बोरिया बिस्तर समेट गई है। लेकिन मंत्री महोदय के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है, सारे युवा बेरोजगार हैं। अभी तो केवल तीसरे विकल्प में हिमाचल में पैर ही रखे हैं तो प्रदेश सरकार छटपटा गई है और घोषणाएं करने में जुट गई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी के आने से भाजपा में छटपटाहट का माहौल बढ़ गया है।
वहीँ इस दौरान धर्मपुर और सुबाथु में 100 से अधिक लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े। वहीँ इनमे ऐसे लोग भी शामिल थे जिन्होंने कांग्रेस और भाजपा का साथ छोड़ केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का दमन थामा है। आप का दामन थमने वालों में राजेंद्र भाटिया, शीशपाल भट्टी, गीता भट्टी, सरिता बैंस, आरती बैंस, तिलक राज, राजदीप, रजत कुमार, रीता देवी, पूनम, सुनीता, सविता, आरती, हेमा, तनीषा, रानी बाला, देवीदास कुलदीप नीलम प्रेम सिंह हिमांशु भाटिया कल्पना सोनिया सीमा पूजा मानसी निहाल मुकुल देवांशु सूरज सुनीता मन्ना पिंकी नीरज तन्वी महेश कुमार सहित कई अन्य भी शामिल थे।