कसौली विधानसभा क्षेत्र नव नियुक्त विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने शपथ लेने से पहले ही लोगों की समस्याओं को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने रेस्ट हाऊस कुमारहट्टी में
कसौली उपमंडल के अधिकारियों के साथ कसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आमजन से जुड़े विकास कार्याें को पूरा करवाने के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को छोटे छोटे कार्यों के लिए बार बार अधिकारियों के पास चक्कर न लगाने पड़े।
कसौली: लोगों की समस्याओं को लेकर नव निर्वाचित विधायक विनोद सुल्तानपुरी का काम शुरू, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
