कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने सड़क सुविधा से वंचित ओड़ा गाँव में प्रशासन के अधिकारियों को पैदल पहुँचाया

Photo of author

Tek Raj


कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने सड़क सुविधा से वंचित ओड़ा गाँव में प्रशासन के अधिकारियों को पैदल पहुँचाया

कसौली|
कसौली विधानसभा के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत नाहरी के ओड़ा गाँव के ग्रामीणों की लम्बे से समय से चली आ रही सड़क की मांग को पूरा करने के लिए नव निर्वाचित विधायक विनोद सुल्तान्पुरी अभी से जुट गए हैं| बता दें कि लम्बे समय से ओड़ा गाँव के ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, आज मंगलवार को कसौली के विधायक विनोद सुल्तान्पुरी प्रशासन के अधिकारियों को पैदल चला कर ओड़ा गाँव पहुंचाया।

x
Popup Ad Example