प्रजासत्ता|
पिछले कुछ महीनों से देशभर में जालसाजों का एक खास गिरोह सक्रिय है. इसने फरेब का नया तरीका ईजाद किया है| तजा मामला सोलन जिला के कसौली क्षेत्र का है जहाँ साइबर शातिरों ने सिम केवाइसी अपडेट करने के बहाने से जानकारी लेकर एक व्यक्ति के खाते से 7.80 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस सम्बंध में मामला सोलन जिला के कसौली थाना के तहत पुलिस चौकी गढ़खल में दर्ज किया गया है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार ने पुलिस चौकी गढ़खल में शिकायत पत्र प्रेषित किया था कि इसे फोन न0 +919832680482 से काल आई कि इसकी सिम के डॉक्यूमेंट पेंडिंग है उन्हें जल्दी से KYC करवा ले वरना आपकी सिम बन्द हो जायेगी । दिनांक 14-04-2021 को इसने उन से फोन पर बात की तो उन्होनें इसे केवल 10/रू0 का रिचार्ज करने के लिये कहा ।
अभी इसकी बातचीत चल ही रही थी कि इसे डेबिट के आने शुरू हो गये, इसके पूछने पर उन्होंने इसे बताया गया कि यह शायद गलती से हो गया होगा व जल्दी ही आपको 24 घन्टे के अन्दर रिफंड आ जायेगा। इसी कड़ी में इसके भारतीय स्टेट बैकं के खाता 2.50 लाख, पंजाब नैशनल बैंक खाता से 5.30 लाख रुपये निकल गये ।
पीड़ित राजकुमार ठगी शिकार होने का बाद इसकी शिकायत पुलिस चौकी गढ़खल में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस अज्ञात ठग के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है|