सोलन|
सोलन में नायब तहसीदार पद से स्वैछिक सेवानिवृत्ति लेकर कांग्रेस जॉइन करने वाले ध्यान सिंह ने कसौली विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर दावेदारी पेश की है। शुक्रवार को सोलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ध्यान सिंह ने कहा कि वे जनता की सेवा करने के लिए चुनावी रण में उतरना चाहते हैं। वे पिछले 15 साल से जनता के बीच कार्य करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह 2007 से कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। यदि पार्टी आलाकमान ने मुझ पर विश्वास जताया तो जीत तय है। इतना ही नहीं उनके अलावा किसी और भी टिकट मिलता है तो एकजुट होकर कसौली की सीट इस बार हर हाल में कांग्रेस की झोली में डालेंगे। लेकिन अगर टिकट नहीं भी मिलता है तब भी वे कांग्रेस के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र से और भी लोग है जो कांग्रेस से टिकट के चाहवान है। लेकिन जिसे भी टिकट मिले सभी कांग्रेसी एकजुट होकर जीत के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार वह कसौली विधानसभा से कांग्रेस की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। यदि पार्टी आलाकमान ने भी मुझ पर विश्वास जताया तो जीत और भी पक्की हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कसौली से 2 बार कांग्रेस के युवा नेता विनोद सुल्तानपुरी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन कुछ वोटों के अंतर से वे हारे हैं। विनोद लंबी रेस के घोड़े हैं, ऐसे में उनका साथ भी मेरे साथ रहेगा। वहीँ उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और कसौली विधानसभा से मौजूदा विधायक राजीव सैजल पर आरोप लगाया कि वह आज कसौली से है, लेकिन विकास के नाम पर कसौली में कुछ भी नहीं कर पाए है।