प्रजासत्ता।
सोलन के कसौली क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए Wood creek होटल सनावर में छापा मारकर देह व्यापार व जुए के धंधे का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसके बाद करीब 35 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है और इनमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं।
मौके पर पहुंचे डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कसौली स्थित एक होटल में छापा मारा, जहां पर पुलिस ने कई लोगों को जुआ खेलते हुए पाया और इनके कब्जे से करीब 13,92,000 रुपए नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा यहां पर देह व्यापार का भी पर्दाफाश हुआ है और पुलिस ने 9 महिलाओं को इस मामले में पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आगामी समय में इस मामले में अधिक जानकारी दी जाएगी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ़ जुआ अधिनियम व इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सोलन अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।