Document

कांगड़ा के ट्रक ड्राइवर की परवाणू में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका जताई

dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News

परवाणू|
कांगड़ा जिला के ट्रक ड्राइवर की परवाणू में लाश मिलने से सनसनी का आलम है। लाश की शिनाख्त के बाद पुलिस छानबीन मेंं जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार करतार चंद पुत्र फौजू राम परवाणू में ट्रक ड्राइवर था। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले करतार चंद से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था। उनका फोन स्विच आफ आ रहा था। इसके चलते परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।

kips1025

उन्होंने इस बारे में गगल थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में कहा है कि कुछ समय पहले करतार के ट्रक का सामान चोरी हुआ था। इस बारे में करतार ने परिजनों को फोन पर बताया था। इसी बीच करतार का फोन बंद आने लगा। बहरहाल शिकायत दर्ज करने के बाद परिजन परवाणू पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि करतार की मौत हो चुकी है। बहरहाल पुलिस मामले की छाबनीन कर रही है।

बता दें कि औध्योगिक नगर परवाणू में ओल्ड हाइवे स्थित भारत पेट्रोल पंप से साथ लगते एक छोटे से खंडहर में एक सड़ी गली हालत में शव मिला है। शव की शिनाख्त करतार सिंह पुत्र फोजू राम उमर 59, गाँव कंदरेड, डाकघर चैतडू, तहसील धर्मशाला के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पुलिस को लगभग सुबह 10:30 बजे ट्रक यूनियन के मुंशी द्वारा दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने हिरासत में लिया। मृतक व्यक्ति अग्रवाल ट्रांसपोर्ट में पिछले 9 वर्षो से काम करता था।

मृतक व्यक्ति के पुत्र विदुल कुमार नें बताया की पिछले 15 तारिक के बाद उनकी अपने पिता से कोई बात नहीं हो पाई है जिसको लेकर हम परवाणू पहुंचे और पुलिस को सूचना दी साथ ही खुद भी ढूंढने लगे। मृतक के पुत्र मृदुल ने कहा की मेरे पिता कुछ दिन पहले कोसमेटिक का माल लेकर गुडगाव गए थे जहा रास्ते में इनकी गाड़ी से लगभग तीन लाख का माल चोरी हो गया था जिसको लेकर इनको मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी। मृदुल नें कहा की मुझे पुरा यकीन है की मेरे पिता के हत्या की गई है व उनके सामने के चार दांत भी तोड़े गए हैं।

बता दें यह व्यक्ति कई दिनों से लापता बताया जा रहा है जिस को लेकर परिवार के सदस्य परवाणू थाना में शिकायत लिखवाने पहुंचे थे परंतु ट्रक यूनियन के मुंशी द्वारा इसका पता लगा लिया गया। मौके पर मृतक के अन्य ट्रक ओपरेटर नें बताया की मृतक व्यक्ति बहुत शांत स्वभाव का था।

अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के मालिक नरेश अग्रवाल नें कहा की करतार पिछले कई वर्षो से काम करता था और यह बहुत ही ईमानदार था। अग्रवाल ने कहा की कुछ दिन पहले उनकी गाड़ी से चोरी होने की वारदात हुई थी जिसको लेकर थोड़ा परेशान था।

वहीँ मामले को लेकर परवाणू थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर नें पुष्टि करते हुए कहा की शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने अधिकार में लेकर साथी ट्रक ओप्रेटरों से, परिवार सदस्यों व अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के मालिक नरेश अग्रवाल से पूछताछ शुरू कर दी है और शव को फोरेंसिक टीम के हवाले कर दिया है जिस से असल कारणों का पता लगाया जा सके | दया राम ठाकुर ने नें कहा जैसे ही फोरेंसिक रिपोर्ट आ जायेगी मामला और भी साफ होने लगेगा |

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube