अमित ठाकुर | परवाणू
हिमाचल उपचुनावों में कांग्रेस ने चारों सीटों भारी बहुमत से जीत दर्ज कर भाजपा को करारा जवाब देते हुए कांग्रेसी कमेटी के महासचिव अजय सिंह व कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने कसौली चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ जीत की खुशी का जश्न मनाया, इस अवसर पर कंवर अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की करनी बेरोजगारी और महंगाई को लेकर जनता ने अपना एमपी बोर्ड कांग्रेस की झोली में डाल कर कांग्रेस को और मजबूत कराने का अवसर दिया है|
केंद्र सरकार द्वारा नीतियों के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरोध में अपना रोष प्रकट किया| कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने मँडी लोकसभा उपचुनाव की जीत पर रानी प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य को बधाई दी ! अजय सिंह ने कहा की उपचुनावों की जीत समस्त कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ व हिमाचल वासियों की जीत है ! इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के जय जयकार एवं अमर रहे के नारे लगाए गए व जीत पर मिठाइयां बांटी गई !