सोलन।
धर्मपुर सोलन वाया बढ़ोग नेशनल हाइवे कुमारहट्टी के समीप मारूति सुजुकी सर्विस स्टेशन के समीप दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। जानकारी अनुसार HP 28B5892 सोलन से धर्मपुर की तरफ जा रहे थे की कुमारहट्टी की तरफ से आ रही एक DL4CBB1275 नंबर कार तेज रफ्तार में गलत दिशा से आते हुए सामने से आ रही गाड़ी HP 28B5892 को टक्कर मार दी,और मौके से गाड़ी भागा कर सर्विस स्टेशन की पार्किंट में घुसा दी।
इसके बाद दिल्ली नंबर गाड़ी में सवार सभी लोग होटल में चले गए। हादसे के बाद HP28B5892 केचालक राजेश कुमार ने पुलिस को सूचित किया । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने फोन कर दिल्ली नंबर कार चालक को बुलाया जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर दोनों के बयान दर्ज कर अगामी कार्रवाई अमल ने लाई जा रही है। हादसे की जांच के लिए मौके पहुंचे आईओ ने बताया कि मनोज कुमार ने बताया कि दोनो पक्षों में आपसी समझौता नामा पुलिस पेश किया है।