प्रजासत्ता|
औधोगिक क्षेत्र नालागढ़ में बर्फानी चौक के पास एक दुकानदार व सफाई कर्मी के बीच कूड़े को लेकर हुआ विवाद खूनी झड़प में बदल गया| दोनों के बिच बहस से शुरू हुई लड़ाई दो गुटों का खुनी संघर्ष बन गई| पहले तो जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ और उसके बाद एक तरफ से पत्थरबाजी दूसरी तरफ से डंडों व तेजधार हथियार से भी हमला कर दिया गया| हमले में सफाई कर्मियों के करीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं
कूड़े के लिए दुकानदार-सफाई कर्मियों के बीच खूनी झड़प,आधा दर्जन लोग घायल
