अमित ठाकुर | परवाणू
केँद्रिय खेल एवम सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का आज अर्की विधानसभा क्षेत्र से रतन सिंह पाल के नामांकन दाखिल करने के समय अपनी उपस्थिति देने के लिए एवं भाजपा प्रत्याशी रतनपाल को जीत का आशीर्वाद देने के लिए आगमन हुआ । भारतीय जनता पार्टी परवाणू क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा केँद्रिय मन्त्री अनुराग ठाकुर का परवाणू पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया !
जिला उपाध्यक्ष दौलत ठाकुर की अध्यक्षता में परवाणू के टीटीआर चौक पर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर परवाणू प्रभारी केवल कृष्ण, पार्षद किरण चौहान ,पार्षद राजकुमार, पार्षद ध्यान सिंह, जिला पार्षद दर्शना ठाकुर, कृष्णा मंडल, पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर, करनैल सिंह, सुरिंदर संदल ,के एस वर्मा ,बब्बू अत्रि, टकसाल पंचायत प्रधान श्रीमती संतोष, उप प्रधान नीरज शर्मा सुनील ठाकुर, राजन रोशन , अमित चुनी , अंकुश, सुनील डुल्टा एवम अन्य अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
परवाणू में केँद्रिय मन्त्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा युवा नेता व पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर एवं सुरेंद्र संदल से भी मुख्यतौर पर मुलाकात की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की जम कर सराहना की