Document

कोटबेजा पंचायत के पांजी गाँव में पत्थर बन गए सरकारी सीमेंट के 25 बैग, काम करवाना भूले प्रतिनिधि

कोटबेजा में पंचायत प्रतिनिधियों ने ठिकाने लगा दिया पत्थर बना 25 बैग सीमेंट: पंचायत सचिव ने नहीं की मौके की जाँच

कसौली|
सोलन जिला के विकास खंड धर्मपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटबेजा के पांजी गाँव में पेयजल टंकी के निर्माण के लिए लाए गए सरकारी सीमेंट के 25 बैग पत्थर बन गए हैं। जिससे हजारों रुपये का नुकसान सरकार को हुआ है। बता दें कि पांजी गाँव में इस सीमेंट का पेयजल टंकी के निर्माण कार्य में इस्तेमाल होना था, लेकिन पंचायत की तरफ से अभी तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ।

पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकारी सीमेंट सड़क के समीप स्थानीय निवासी के निजी मकान में यह कहकर रखवाया, कि जल्द ही इसे उठवा लेंगे और टंकी का निर्माण कार्य शुरू करवा देंगे। लेकिन उसके बाद पंचायत कार्य करवाना भूल ही गई और अब उस सीमेंट को रखे हुए लगभग एक महीने से ज्यादा का समय हो गया हैं। वहीँ पंचायत की लापरवाही से सीमेंट पत्थर बन गया है जिसका इस्तेमाल अब निर्माण कार्य में नहीं हो सकता। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में पंचायत के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।

kips1025

वहीँ विकास खंड कर्यालय धर्मपुर से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो वहां खंड विकास अधिकारी का अतरिक्त कार्यभार देख रही सुपरिटेंडेंट देशलता और जेई मनोज पुंडीर भी इस बारे में कोई संतोष पूर्ण जबाब नहीं दे पाए। जेई मनोज पुंडीर का कहना है कि उन्हें इस बारे में पंचायत सचिव से जानकारी लेंगे कि सीमेंट स्टॉक लिया है या कहाँ का है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube