Document

क्रैकडाउन वेबसीरीज सीजन 2 की शूटिंग के लिए फिर कसौली आएंगे मशहूर निर्देशक अपूर्वा लाखिया

Apoorva Lakhia Famous Film Director

प्रजासत्ता|
दी लॉरेंस स्कूल सनावर को बॉलीवुड में एक लोकेशन की तरह प्रोमोट करूंगा, ताकि सनावर भी फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों को अपनी ओर खींच सके। सनावर स्कूल की वादियां व बेहतरीन लोकेशनें फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त है। बहुत सी फिल्मों में कॉलेज व स्कूलों की लोकेशनें चाहिए होती है, इसलिए सनावर में फिल्म निर्माताओं को भेजेंगे। यह कहना है कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक व ओल्ड सनारियन अपूर्वा लाखिया का।

kips1025

अपूर्वा लाखिया कसौली स्थित दी लॉरेंस स्कूल सनावर से पासआउट है। अपूर्वा लाखिया द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर क्रैकडाउन वेबसीरीज 23 सितंबर को वूट सेलेक्ट एप रिलीज हुई है। इसको दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/PrajasattaNews/videos/336094490805832/
उन्होंने कहा कि हिमाचल में फिल्म शूट करने का बहुत मजा आया। यहां के लोग बहुत अच्छे होते हैं। अपने पसंदीदा स्कूल को पर्दे पर दिखानेके लिए क्रैकडाउन की शूटिंग सनावर स्कूल में की। इसके अलावा कसौली व आसपास के क्षेत्रों की विभिन्न लोकेशनों पर इसके शॉटस को फिल्माया गया है। इसमें ओल्ड सनारियन व अभिनेता इकबाल खान, बिक्रमजीत कंवरपाल व प्रताप सिंह बाजवा ने भी अभिनय किया है। उन्होंने कहा कि क्रैकडाउन दर्शकों के बीच बहुत पंसद की जा रही है। क्रिटिक्स के रिव्यू भी बहुत अच्छे मिल रहे है। इसलिए हम सेकेंड सीजन बनाने की सोच रहे हैं, और यदि दूसरा पार्ट बनता है ताे सनावर व कसौली में फिर से शूटिंग के लिए आना पड़ेगा।

अपूर्व लाखिया ने बताया कि उन्होंने दस वर्ष सनावर स्कूल में बिताए है। वह 1986 बैच से पासआउट है। स्कूल में वह हिमालया हाउस में थे। वह स्कूल में होने वाले शो में भाग लेते थे। बकौल अपूर्वा लाखिया उन्होंने सनावर स्कूल में 10वीं कक्षा में ही सोच लिया था कि फिल्मों में जाना है। एक्टिंग तो करनी नही थी, इसलिए निर्देशक या एसोसिएट बनना था। अपूर्वा लाखिया इससे पहले एक अजनबी, शूटआउट एट लोखंडवाला, मुंबई से आया मेरा दोस्त, दस कहानियां, मिशन इस्तानबुल, जंजीर व हसीना पारकर जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। उन्होंने बताया कि क्रैकडाउन की शूटिंग कसौली व सनावर में भी हुई है। यह आठ एपिसोड की सीरीज है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube