क्रैकडाउन वेबसीरीज सीजन 2 की शूटिंग के लिए फिर कसौली आएंगे मशहूर निर्देशक अपूर्वा लाखिया

Photo of author

Tek Raj


Apoorva Lakhia Famous Film Director

प्रजासत्ता|
दी लॉरेंस स्कूल सनावर को बॉलीवुड में एक लोकेशन की तरह प्रोमोट करूंगा, ताकि सनावर भी फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों को अपनी ओर खींच सके। सनावर स्कूल की वादियां व बेहतरीन लोकेशनें फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त है। बहुत सी फिल्मों में कॉलेज व स्कूलों की लोकेशनें चाहिए होती है, इसलिए सनावर में फिल्म निर्माताओं को भेजेंगे। यह कहना है कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक व ओल्ड सनारियन अपूर्वा लाखिया का।

x
Popup Ad Example