अमित ठाकुर। परवाणू
परवाणू -मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थक सिख इनटरनेशनल कौंसिल संगठन के रिकार्ड संदेश की तीन कालों के बाद हिमाचल राज्य पुलिस मुख्यलय द्वारा 15 अगस्त के मुख्य मंत्री ध्याबजरोहन्न समारोह ब भिन्न भिन्न जगह में होने बाले कार्यक्रमो को रोकने के कथित खतरे को दूर करने के लिये राज्य के सभी अन्तर्राजिय सीमाओं ब राज्य में हर एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आने जाने बाले बाहनों की गहन रूप से चेकिंग के आदेश दिये है ।
इसी के चलते परवाणू टिम्बर ट्रेल बेरियर पर भी हर आने जाने बाले बाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है ।गौरतलब है कि इस बेरियर के जरिये रोजाना बाहरी राज्यों से आने जाने बाले सैंकड़ों बाहनों की प्रदेश में एंट्री होती है और खासतौर में हर बिकेंड में यह तादाद हजारों में हो जाती है ।
डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि प्रदेश को पंद्रह अगस्त के कार्यक्रमो में बाधा डालने की मिली खालिस्तान समर्थकों की धमकी के चलते टिम्बर ट्रेल बेरियर पर बाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि कोई भी असमाजिक तत्व प्रदेश में घुस न पाए । पुलिस ने राष्ट्रीय मार्ग पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है और राष्ट्रीय मार्ग पर भी रेंडम चेकिंग की जा रही है ।