कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर- कसौली सड़क पर स्थित गडखल में वाहन चालको/ पर्यटकों को यातायात जाम से छुटकारा दिलाने हेतु एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जमीन की डीमारकेसन हेतु आज अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों की एक टीम ने मौका पर निरीक्षण किया।
मौका पर किए गए निरीक्षण के हिसाब से अब आगामी कार्यवाही हेतु पत्राचार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस टीम में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ,एसडीओ पीडब्ल्यूडी, ब्लॉक फॉरेस्ट ऑफिसर, नायब तहसीलदार कसौली, प्रधान ग्राम पंचायत कसौली गडखल व गडखल सनावर इत्यादि सहित कुछ स्थानीय लोग भी शामिल रहे।
,