किरण|कसौली।
विद्युत उपमंडल कसौली के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों मे 2 दिसंबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।विद्युत उपमंडल कसौली के अंतर्गत 33/11केवी सब स्टेशन गढ़खल,व 33/11केवी सब स्टेशन गांधीग्राम के अंतर्गत कसौली ,धर्मपुर ,कुमारहट्टी , गढ़खल व आसपास के सभी क्षेत्रों में 2 दिसंबर बुधवार को बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। विद्युत उपमंडल कसौली के सहायक अभियंता अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गढ़खल लाइन और 11केवी गांधीग्राम लाइन के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों मे कल आवश्यक मुरम्मत हेतु बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
गढ़खल, कसौली, धर्मपुर में 2 दिसंबर को बती रहेगी गुल
