किरण|कसौली।
विद्युत उपमंडल कसौली के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों मे 2 दिसंबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।विद्युत उपमंडल कसौली के अंतर्गत 33/11केवी सब स्टेशन गढ़खल,व 33/11केवी सब स्टेशन गांधीग्राम के अंतर्गत कसौली ,धर्मपुर ,कुमारहट्टी , गढ़खल व आसपास के सभी क्षेत्रों में 2 दिसंबर बुधवार को बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। विद्युत उपमंडल कसौली के सहायक अभियंता अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गढ़खल लाइन और 11केवी गांधीग्राम लाइन के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों मे कल आवश्यक मुरम्मत हेतु बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली की सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी यह जानकारी कसौली विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता अशोक शर्मा ने देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी उन में कसौली, गढ़खल , धर्मपुर,काणों, सनवारा, सनावर,सूजी,आंजी, बठोल,सिहारडी़, एयरफोर्स स्टेशन कसौली, दूरदर्शन,आर एंड टीविंग,किम्मुघाट भोजनगर ,कोटबेजा,मसुलखाना, शक्तिघाट, जुब्बड़,जोल,नौती, चाबल, टिकटहट्टी,चामियां,शिल्लड़ गोड़ती,खड़ोग, शाॅली, बढ़ाया, बणिया, खजरेट, कोट,दधोल,मोतीकोर्नर, लारेंस स्कूल सनावर,शिवा , आंजी कोल , घड़सी,कुकाणा,नालवा, ईएसडी कसौली, पुलिस थाना कसौली, मुख्य बाजार कसौली, तहसील ऑफिस कसौली ,लाॅअर व अप्पर माल कसौली, मशोबरा,छटियान,सरदार हाउस,सफरमैना,मणौण,जंगेशु, समेत, मसूलखाना,टिरों चाहा,चन्द्रेणी,शिल्लू,टिपरा,बणोई,ठारुगढ़, नरयाल,बौंतरा,पांजी, तलाला,किम्मूघाट,जाबली, गढ़खल बाजार,गढ़खल गांव,नंदोह ,घसान,दोची,शिल्ली,श्लोई,पाणवा,खील गांव,बरघेई, काफल का हाड़ा, रोज़ काॅमन, कसौली क्लब,एमईएस एरिया कसौली,डाक बंगला, दूरदर्शन, कसौली गांव,ब्रुरी, सेंटमेरी,आरटीविंग ,खच्चर खाना,गरा गांव, मध्याना,नाहरी, गोड़ती, थापल, कतेच, टोहना, कोटबेजा,पाथरु, झंगर,औडा, चडियार, एयरफोर्स यूनिट एक व दो,सीआरआई यूनिट एक व दो ,नारायणी,दोची, कुमारहट्टी,पट्टे का मोड़, हरिपुर,खील, उदेपुर, डगशाई, सुल्तानपुर, भोजनगर व गांधीग्राम हिम्मतपुर,कथार,बोहली,प्रज्ञाणी,अन्हेच, रामपुर,गड्यार,काबा आदि व साथ के लगते एरिया शामिल हैं। इन क्षेत्रों में सुबह दस से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग वह शांति बनाए रखने की अपील की है।