नालागढ़|
नालागढ़ में बावा हरदीप और लखविंद्र राणा में जबरदस्त गुटबाजी चल रही। जिसके चलते मंगलवार को नालागढ़ में प्रस्तावित कांग्रेस की युवा रोजगार यात्रा और जनसभा दोनों को ही रद्द करना पड़ा है। बता दें कि कांग्रेस की युवा रोजगार संकल्प यात्रा के समन्वयक की जिम्मदारी शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह को सौंपी गई थी। वह नालागढ़ पहुंचे भी थे, लेकिन उन्हें यात्रा और जनसभा किए बिना ही लौटना पड़ा है। हालांकि, विक्रमादित्य ने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा के घर पर गुपचुप तरीके से बैठक की। इसमें स्थानीय विधायक लखविंद्र राणा को भी नहीं बुलाया गया था।
गुटबाजी के चलते नालागढ़ में कांग्रेस की युवा रोजगार यात्रा रद्द, जनसभा किए बिना ही लौटे विक्रमादित्य
