Document

गुड जॉब पुलिस! परवाणु में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को तीन माह बाद दबोचा

गुड जॉब पुलिस! परवाणु में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को तीन माह बाद दबोचा

परवाणू|
परवाणू पुलिस ने टकसाल कस्बे में दिसंबर माह में हुई महिला की हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के आरोपी संदीप कुमार (22 वर्ष) वीपीओ दुर्जनपुर, पुलिस स्टेशन रेवती, जिला बलियां को नोएडा सेक्टर-137 से 16 मार्च को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते 5 दिसंबर 2021 को परवाणु के टकसाल में रहने वाले संदीप ने अपनी पत्नी काजल का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया था।

kips1025

जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा की अगुवाई में एसआईटी का गठन भी किया गया था। पुलिस की एसआईटी टीम लगातार जांच कर रही थी। इस कड़ी में पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2021 को परवाणु के टकसाल में संदीप ने अपनी पत्नी काजल का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया था। मामले का खुलासा तब हुआ तब काजल के माता-पिता ने उसे फोन किया। काजल की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों को चिंता हुई। उसके बाद जब अगली सुबह उसके कमरे पर जाकर उन्होंने देखा तो वहां ताला लगा पाया।

परिजनों ने शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा तो वहां काजल को मृत पाया। पुलिस ने संदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्जकर तलाश कर रही थी।

डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 5 दिसंबर 2021 को परवाणु में हुए मर्डर केस की पुलिस की एसआईटी टीम लगातार जांच कर रही थी। बीते कल ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आज उसे कोर्ट में पेश कर अगामी कार्रवाई अमल में अली जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube