Document

गोयला पंचायत के पैँद व बागी गांव खस्ताहाल सड़क से लोग परेशान

फ़ोटो: गोयला पंचायत के पैँद व बागी गांव को जाने खस्ताहाल संपर्क मार्ग व नाले पर बनी पुली बह गई

जी.एल.कश्यप|
धर्मपुर ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत गोयला के उप गांव पैंद-बागी के 30 परिवार बरसात में टूट चुकी सड़क का दंश झेल रहे है । आलम यह है कि सड़क पर पैदल चलना भी जोखिम भरा है । गोयला से पट्टा जाने वाली सड़क से बाएं एक लिंक रोड दो साल पहले इस गांव के लिए बनाया गया था ।

kips1025

लोगों ने बताया कि स्थानीय निवासी भगवान दास ने अपनी जेब से दस हजार रुपये खर्च कर इसकी मुरम्मत व नाले पर एक कच्ची पुली लगाई थी जो कि बरसात के कारण बह गई व लोगों का मुख्य सड़क से सम्पर्क टूट गया । अब वे स्वयं इस सड़क की मुरम्मत करने में असमर्थ है ।

नम्बरदार यूनियन के प्रधान संत राम वर्मा, वार्ड पंच मीरा देवी, धनीराम,भगवान दास,रामेश्वर गर्ग,सुरेश कुमार गर्ग,राजकुमार,विनय कुमार ,देवीलाल व नरेश ने बताया कि यह गांव पँचायत के अंतिम छोर पर है । बरसात में सड़क पर लगाई अस्थाई पुली पानी के तेज बहाव से ढह गई है व सड़क पर जगह जगह खड्ढे पड़ चुके है व इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नही है । जंन प्रतिनिधियों से बार बार आग्रह करने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई नतीजन लोगों व स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

लोगों का कहना है कि गांव से यही एक मात्र सड़क है इसी से लोग आवाजाही करते है । यह सड़क नजदीक के स्टेशन गोयला व पट्टा को जोड़ती है लेकिन सड़क की हालत ठीक न होने से इसमें किसी भी तरह की आवाजाही करना खतरनाक है । लोगों ने विधायक से इस सड़क के लिए अनुदान राशि जारी करने की गुहार लगाई है ।

उधर विधायक दूँन परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है । कोरोना के चलते विधायक निधि रुक गई थी व अब इस सड़क की मुरम्मत के लिए राशि जारी की जाएगी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube