कसौली।
जिला सोलन के विकास खंड धर्म पुर की ग्राम पंचायत चमों के कुछ लोग पंचायत प्रधान व पदाधिकारियों की मनमानी की शिकायत लेकर एसडीएम कसौली के पास पहुंचे तथा एसडीएम कसौली को शिकायत पत्र सौंपा। पंचायत चमों के लोगों ने बताया कि गत दिनों हुई पंचायत की ग्राम सभा में गरीब परिवारों के नाम गलत तरीके से बीपीएल सूची से काट दिए गये है जबकि उन लोगों की नाम काटने की सहमती नहीं ली गई है ।
गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत प्रधान से कहा कि चयन ठीक नहीं हुआ तो प्रधान ने बोला कि यह ठीक है जबकि प्रधान का रवैया लोगों से भी ठीक नहीं रहा । जबकि इनके परिवारों की आर्थिक समीक्षा भी नहीं की गई। चमों पंचायत के गांव सानणा के तुलाराम,भीमदत, ब्लाऊ के मानदत,गाईघाट के बलदेव, जोहड़ी गांव की रामकली, ओयल गांव की बिमला,व नरेन्द्र कुमार ने प्रशासन से गुहार लगाई की पंचायत पदाधिकारियों की मनमानी के कारण हमारे साथ अन्याय हो रहा है ।
हमारे परिवार व आर्थिक स्थिति को देखकर हमारे नाम बीपीएल में रखे जाएं। एसडीएम कसौली ने ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ धर्मपुर से छानबीन करने को कहा है । चमों पंचायत के प्रधान गुलशन ठाकुर ने इस विषय पर कहा कि पंचायत में ग्राम सभा चर्चा के दौरान नाम बदले गए हैं ।