सोलन ब्यूरो|
सोलन जिला पुलिस के नए कप्तान गौरव सिंह के कमान संभालने के बाद से ही चिट्टा तस्करों पर पुलिस द्वारा मजबूती के साथ शिकंजा कसा जा रहा है। इसी का नतीजा है कि जिला में बड़ी मात्रा में चिट्टे की सप्लाई करने वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा तस्करों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इसके आलावा आगामी कार्रवाई भी जारी है। बता दें कि बीते दिनों सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि जिला में तीन सौ से अधिक तस्कर पुलिस के रडार पर है।
परवाणू पुलिस ने इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक महिला सरगना को हरियाणा के अम्बाला से गिरफ्तार किया है। सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 5 अगस्त को थाना परवाणू की टीम ने खास सूचना के आधार पर सेक्टर-4 में अनिल कुमार उर्फ पिंटू के घर पर दबिश दी और कुल 22.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि अनिल कुमार उर्फ पिंटू चिट्टा की खेप को अंबाला से एक महिला तस्कर से लेकर आता था। वह इसी महिला से पिछले एक साल से लगातार चिट्टा की ख़रीद फरोख्त कर रहा था और क़रीब 40/50 बार उससे चिट्टा लेकर आया था और उसे इसने स्थानीय युवाओं को बेचा था।
आरोपी ने बताया कि एक बार में क़रीब 50 ग्राम तक चिट्टा लाता था। अनिल कुमार उर्फ पिंटू की निशान देहि पर पुलिस ने इस चिट्टा तस्कर को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई जिसने अंबाला जाकर आरोपी महिला तस्कर के ठिकाने का पता लगाके वहां दबिश दी। और आरोपी आरती (उम्र 28 वर्ष) निवासी देहा कॉलोनी अंबाला को अंबाला हरियाणा से गिरफ़्तार कर अपने साथ लाई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि सोलन पुलिस द्वारा पिछले लगभग एक महीने से बाहरी राज्यों के 13 तस्करों को जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें दो नाइजीरियन मूल के अफ़्रीकी आरोपी भी शामिल है।