बरोटीवाला|
दून के पूर्व विधाय चौधरी राम कुमार अपने जन सम्पर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के तहत आज ग्राम पंचायत मल्लपुर पहुंचे। जहां गांव वासियों ने हार पहना कर उनका जौरदार स्वागत किया। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए दून के पूर्व विधायक राम कुमार ने कहा कि दून के विधायक अपने आप को हारता देख बौखला गए हैं। और बेतुके बयान दे रहे हैं।
उन्होंने ने कहा कि ऐसे बयानों से अब जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता अपना मन बना चुकी है और इन बयानों का जवाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीताकर देगी। उन्होंने कहा कि विधायक मेरी जमीन की बात कर रहे है, तो चुनाव आयोग के पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। हवा में बाते करने से कुछ नही होगा।राम कुमार ने कहा कि विधायक रहते मैंने जितने भी विकास कार्य करवाए है उसका वाइट पेपर उन्होंने जनता के सामने रखा है। अगर विधायक में हिम्मत है तो वो भी अपने द्वारा करवाए गए कामों की जानकारी जनता करें।
इस मौके पर राम कुमार जी के साथ पूर्व प्रधान पोला राम, एक्स पंच राम दास एक्स बि डि सी चक्कां, राम रतन, विधि चंद, हेम राज काला, पाल चंद, गुरनाम, तरसेम चौधरी, राम नाथ, कृष्ण कुमार, बीर चंद, चौधरी निशा राम उपस्थित थे। इन सभी ने राम कुमार जी को विश्वास दिलाया की आने वाले विधानसभा चुनावों में भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजेंगे।