बरोटीवाला|
दून के पूर्व विधाय चौधरी राम कुमार अपने जन सम्पर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के तहत आज ग्राम पंचायत मल्लपुर पहुंचे। जहां गांव वासियों ने हार पहना कर उनका जौरदार स्वागत किया। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए दून के पूर्व विधायक राम कुमार ने कहा कि दून के विधायक अपने आप को हारता देख बौखला गए हैं। और बेतुके बयान दे रहे हैं।
चौधरी राम कुमार बोले- अपनी हार देख बौखला गए हैं दूंन के विधायक, कर रहे हैं बेतुकी बयान बाजी
