-उत्तर रेलवे के मुख्य प्रबंधक आशुतोष गंगल से मिला जाबली ग्रामवासियों का एक प्रतिनिधि दल
अमित ठाकुर |(परवाणू)
कालका शिमला ऐतिहासिक रेलवे लाइन पर स्थित जाबली रेलवे स्टेशन को पुनः से खुलवाने बारे हिमाचल दौरे पर आये उत्तर रेलवे के मुख्य प्रबंधक (GM) आशुतोष गंगल से जाबली पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय ग्रामीण लोगों का एक दल कालका रेलवे स्टेशन पर जाबली रेलवे स्टेशन की समस्या को लेकर मिला ।
हिमाचल दौरे पर आये उतर रेलवे के मुख्यप्रबँधक आशुतोष गंगल को ग्रामवासियों द्वारा जाबली रेलवे स्टेशन की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत करवाया गया । साथ ही कालका शिमला ऐतिहासिक रेल के स्टॉपेज बारे में भी बात की । जाबली वार्ड सदस्य लाज किशोर अत्री ने बताया की जाबली का रेलवे स्टेशन लगभग 22 वर्षों से बंद है यह 1998 के आस पास इसे बंद कर दिया गया था और उसके बाद आज तक जाबली रेलवे स्टेशन को सरकार व भारतीय रेलवे द्वारा शुरू नहीं करवाया गया ! जाबली पंचायत वार्ड सदस्य लाज किशोर अत्री ने बताया की आज समस्त ग्रामवासियों ने उतर रेलवे ज़ोन मुख्यप्रबँधक आशुतोष गंगल को जाबली रेलवे स्टेशन की बहाली को लेकर व स्टेशन पर हाल्ट सुविधा के बारे में एक मांगपत्र सौंपा है|
जाबली पंचायत वार्ड सदस्य एवं ग्रामवासियों से बात करते हुए उतर रेलवे मुख्यप्रबँधक आशुतोष गंगल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र की इस विषय को लेकर एवं स्थानीय लोगों के आग्रह पर जाबली रेलवे स्टेशन पर फिलहाल हाल्ट की सेवा जारी कर दी जाएगी परंतु अभी जाबली रेलबे स्टेशन पर टिकट काउंटर की सुविधा के बारे में एक रूपरेखा त्यार की जाएगी उसके बाद ही टिकट काउंटर को लेकर आगे निर्णय लिया जाएगा|
उतर रेलवे मुख्यप्रबँधक आशुतोष गंगल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही जाबली रेलवे स्टेशन पर हाल्ट (दो मिनट का स्टॉपेज) को लेकर व स्थानीय लोगों के आग्रह पर जाबली रेलवे स्टेशन पर फिलहाल कुछ ही दिनों में उत्तर रेलवे की और से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा तत्पश्चात जाबली रेलवे स्टेशन पर दो मिनट की स्टॉपेज सुविधा प्रदान कर दी जाएगी ।
उतर रेलवे मुख्यप्रबँधक आशुतोष गंगल के साथ DRM अंबाला जोन जी एम सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद थे| इस मौके पर जाबली पंचायत के वार्ड सदस्य लाज किशोर अत्री स्थानीयवासी चंद्र दत्त, जय दत्त, पूर्ण चंद, सदानंद अत्री व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे ।