Document

जीएसटी अधिकारियों की गुंडागर्दी: व्यापारी को कार्यालय बुलाकर पीटा, बाजू फ्रैक्चर

जीएसटी अधिकारियों की गुंडागर्दी:व्यापारी को कार्यालय बुलाकर पीटा, बाजू फ्रैक्चर

जीएसटी सतर्कता निदेशालय विभाग बद्दी हिमाचल में व्यवसाय चला रहे व्यापारियों व उद्योगपतियों के साथ गुंडागर्दी पर उतर आया है। जीएसटी विभाग बद्दी के अधिकारियों की बद्दी के एक व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने व्यापारी को मोतिया प्लाजा स्थित कार्यालय में बुलाकर बेहरमी से मारपीट की जिससे व्यापारी को गंभीर चोटें पहुंची। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर तीन अधिकारियों के खिलाफ पुलिस थाना बद्दी में धारा 342, 325 व 34 आईपीसी का मामला दर्ज कर लिया है।

kips1025

पीड़ित व्यापारी आजाद गुप्ता पुत्र शिवचरण गुप्ता निवासी बद्दी ने बताया कि वह सर्जिकल सेफ्टी व साफ-सफाई के सामान का कारोबार करता है। गुप्ता ने बताया कि विभाग के अधिकारी नोटिस देकर पिछले कुछ दिनों से कार्यालय बुला रहे थे लेकिन विभागीय कार्रवाई करने की बजाए सिर्फ प्रताड़ित कर रहे थे।

विभाग ने बीते दिन एक बार फिर कार्यालय बुलाकर 50 लाख की डिमांड की जिसका विरोध करने पर उच्च स्तर पर शिकायत करने को कहा तो अधिकारियों ने कमरा बंद कर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई करने वालों में विभाग के उच्च अधिकारी हरेंद्र पाल समेत राकेश बंसल व विक्रम सिंह शामिल थे। हरेंद्र पाल ने हाथ मोड़ नीचे गिराया जिसके बाद तीनों ने बेहरमी से पीटा। जिससे व्यापारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया।

व्यापार मंडल ने किया घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
नगर व्यापार मंडल व उद्योग संगठनों के कार्यकर्ताओं में जीएसटी सतर्कता कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की। व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण कौशल, राजेश जिंदल, संजीव कौशल व पार्षद सुरजीत चौधरी का कहना है कि इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अगर किसी व्यापारी का जीएसटी टैक्स देना बनता है तो व्यापारी कभी पीछे नहीं हटेगा।
पूरा टैक्स सरकार को अदा किया जाएगा। लेकिन जीएसटी के अधिकारियों द्वारा इस तरह की गुंडागर्दी करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। मंडल ने कहा अगर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अधिकारी बेवजह नोटिस भेजकर व्यापारियों व उद्योगपतियों को डराकर अवैध वसूली करते हैं।

मामला दर्ज कर जांच की जा रही है: एएसपी
जिला बद्दी पुलिस के एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत पर व्यापारी का तुरंत मेडिकल करवाया गया जिसमें हाथ टूटने की पुष्टि हुई है। मारपीट प्रकरण में हरेंद्र पाल सिंह, राकेश बंसल व विक्रम सिंह के विरुद्ध 342, 325, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

संयुक्त आयुक्त जीएसटी चंडीगढ़ बोले-जांच कर रहे
घटना सामने आने के बाद जीएसटी डिपार्टमेंट चंडीगढ़ की संयुक्त आयुक्त दलबीर कौर बद्दी कार्यालय पहुंची। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मामला अभी ध्यान में आया है। जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
साभार-देनिक भास्कर

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube