कसौली।
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक गढ़खल शाखा में बुधवार को एटीएम का शुभारंभ बैंक के चेयरमैन योगेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि किया। इस दौरान बैंक में पहुंचने पर बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर लाज किशोर शर्मा व बैंक के प्रबंधक दीपक कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। लाज किशोर शर्मा ने कहा कि इस बैंक में ग्राहकों की काफी समय से एटीएम को लेकर मांग थी, जो पूरी हुई है।
जोगिन्द्रा बैंक गढ़खल में एटीएम का बैंक चेयरमैन ने किया शुभारंभ
